अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के साथ मनायें हैप्पीनेस अपग्रेड डेज
देहरादून। अमेजन इंडिया का 23 सितंबर को शुरू हुआ महीने भर चलने वाले फेस्टिव सेलिब्रेशन अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जारी है इस जश्न के बीच अमेज़न.इन ने आज हैप्पीनेस अपग्रेड डेज़ पावर्ड बाय इंटेल ईवीओ की घोषणा की है हैप्पीनेस अपग्रेड डेज़ 4 अक्टूबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलेगा यहां ग्राहकों को सभी कैटेगरी के उत्पादों पर एक्स्ट्रा सेविंग करने का मौका मिलेगा द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हैप्पीनेस अपग्रेड डेज स्मार्टफोन लॉर्ज अप्लायंसेस और लैपटॉप, टीवी, होम एवं किचन प्रोडक्ट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन एंड ब्यूटी, रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुआ के विशाल कलेक्शन पर सेलर्स और ब्रांडों की ओर से पेश की गई खास डील्स और ऑफ़र को पेश किया गया है यहां ग्राहकों को इंटेल ईवीओ आईक्यूओओ, माइक्रोसॉफ्ट, मैमीपोको, फेरेरो, शाओमी, पी एंड जी, कोलगेट और गोदरेज सहित अन्य उत्पादों की के विशाल कलेक्शन पर खास ऑफ़र प्राप्त होंगे।
अमेजन पे के साथ त्योहारों की खरीदारी को बनाएं और अधिक फायदेमंद एजीआईएफ के दौरान खरीदारी करने वाले ग्राहक ईएमआई ट्रांजेक्शन के साथ सिटीबैंक, आरबीएल, वनकार्ड और रुपे क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तत्काल छूट के साथ और भी अधिक बचत कर सकते हैं ग्राहक प्रमुख क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बजाज फिनसर्व और अमेजन पे लेटर पर उपलब्ध नो-कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं ग्राहक डिजिटल गोल्ड की खरीद पर 1000 रुपये तक और गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक जैसे खास ऑफर्स का भी मजा उठा सकते हैं इसके अतिरिक्त उत्सव की खरीदारी को आसान और अधिक फायदेमंद बनाने के लिए अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाय करने वाले ग्राहक वैलकम ऑफर के रूप में 2,500 रुपये तक के रिवॉर्ड का फायदा उठा सकते हैं और अमेजन पे लेटर का उपयोग करने वाले ग्राहकों 600 रुपये का रिवॉर्ड और 60,000 रुपये तक का इंस्टेंट क्रेडिट प्राप्त होगा। ग्राहक डिजिटल गोल्ड की खरीद पर 1000 रुपये तक और गिफ्ट कार्ड की खरीद पर 10 प्रतिशत तक कैशबैक जैसे अतिरिक्त फेस्टिव ऑफर्स का भी मजा उठा सकते हैं।