अमेजन बिजनेस ने की आकर्षक डील्स की घोषणा
देहरादून। अमेज़न.इन का सबसे बड़ा और महीने भर तक चलने वाला जश्न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जो 23 सितंबर से शुरू हो चुका है लेकर आया है पूरे भारत में सभी व्यवसायों के लिए अनूठे उत्पादों पर पहले कभी न देखी गई डील्स और अॅफर्स अमेजन बिजनेस के ग्राहक स्मार्टफोंस, लैपटॉप, एप्लाएंसेस, टीवी, ऑफिस फर्निशिंग आदि जैसे सभी कैटेगरी में टॉप ब्रांड्स की ओर से अमेजन पर शानदार डील्स पर न केवल जीएसटी लाभ उठाएंगे बल्कि अतिरिक्त बिजनेस डील्स और बल्क डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकेंगे अमेज़न.इन पर बैंक डिस्काउंट के अलावा अमेजन बिजनेस ग्राहकों को उनकी हर खरीद पर एक स्पेशल 5 प्रतिशत बोनस कैशबैक जो अधिकतम 7500 रुपए तक होगा भी मिलेगा।
इतना ही नहीं बिजनेस ग्राहकों को ढेर सारे नए लॉन्च होने वाले उत्पाादों को खरीदने का मौका मिलेगा और बिजनेस संबंधी चयन पर स्पेंशल ऑफर भी हासिल कर सकेंगे। अमेजन बिजनेस उपहार और खुद के उपयोग दोनों के लिए खासतौर से तैयार किया गया स्टोर है जिसमें अमेजन बिजनेस अकाउंट को लॉगइन कर खरीदारी की जा सकती है। 16 करोड़ से ज्यादा जीएसटी सक्षम उत्पादों के साथ, व्यवसाय जीएसटी बिल के साथ 28 प्रतिशत तक की अधिक बचत कर सकते हैं। ये बिल ग्राहकों को जीएसटी इनपुट क्रेडिट का दावा करने में सक्षम बनाते हैं। अमेजन बिजनेस ग्राहकों को थोक में खरीदारी करने की भी सुविधा देता है इस तरह ग्राहक क्वांटिटी डिस्काउंट में 40 प्रतिशत तक की अधिक बचत कर पाएंगे। इसके अलावा, अमेजन बिजनेस ने इस साल की शुरुआत में अपने ग्राहकों के लिए खरीद प्रक्रिया को और ज्यादा आसान बनाने के लिए एंड्रॉयड और आईओएस ऑप्टीमाइज्ड मोबाइल ऐप को भी लॉन्च् किया था। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान डील्स के साथ अमेजन बिजनेस ने बिजनेस गिफ्टिंग जरूरत को पूरा करने के लिए कॉरपोरेट गिफ्टिंग स्टोर की भी शुरुआत की है। इस स्टोर के जरिए, ग्राहक अपने कर्मचारियों, क्लाइंट और अन्य प्रतिभागियों के लिए आसानी से कॉरपोरेट गिफ्ट की थोक में खरीदारी कर सकते हैं। व्यवसायों के पास अपनी जरूरत के अनुसार कॉरपोरेट गिफ्ट्स को कस्टमाइज और पर्सनालाइज करवाने का भी विकल्प होगा। अमेजन के बिल-टू-शिप-टू-सुविधा के साथ, व्यवसाय पूरे भारत में उपहार भेज सकते हैं और बिना किसी परेशानी के टैक्स् क्रेडिट का दावा कर सकते हैं।