अवैध कब्जा धारी भूमियों पर चला रेल प्रशासन का बुलडोजर
हरिद्वार। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अचानक कार्यवाही की गई। इस कार्रवाई के बाद कब्जा धारियों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसका विरोध भी किया लेकिन मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंची रेलवे प्रशासन की टीम के सामने कब्जा धारियों की एक न चली। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से हरिद्वार में कई सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जा लगातार किया जा रहा है। वहीं कुछ समय से रेलवे की भूमि पर भी अवैध कब्जे की सूचना लगातार रेलवे प्रशासन को मिल रही थी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन द्वारा पुराने रानी मोड़ पर कार्यवाही की गई। मौके पर स्थानीय निवासियों और प्रशासन के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली जिसमें उनका कहना था कि प्रशासन ने पूर्व में कोई भी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। जिस कारण वह अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। वहीं रेलवे प्रशासन के अधिकारी के द्वारा कहा गया कि उन्हें 2 दिन पूर्व ही लोगों को इस बारे में अवगत करा दिया गया था।