देहरादून। सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द में घनी आबादी वाले क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर रोड टाइल बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। गत शाम भारी संख्या में कॉलोनी के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष द्वारा सरेआम धमकियां दी जाने लगी, तब कॉलोनी वासियों ने सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी को फोन द्वारा सूचित करके बुलाया, मौके पर पुलिस भी आ गई।
समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट और सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर प्रदूषण फैला कर, जिस प्रकार से टाइल बनाने का कार्य रात दिन चल रहा है उससे कॉलोनी वासियों को विशेषकर बीमार बुजुर्गों, महिलाओं एवं पढ़ने वाले बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है इसलिए यह कार्य कॉलोनी का हित देते हुए तुरंत बंद होना चाहिए। मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को आज सुबह 10 बजे पुलिस चैकी में बुलाया गया, निर्धारित समय पर सरस्वती विहार के काफी लोग हरिद्वार बायपास पुलिस चैकी में चले गए लेकिन द्वितीय पक्ष का कोई अता पता नहीं था, कॉलोनी वासियों द्वारा इसका विरोध किया गया तब पुलिस द्वारा द्वितीय पक्ष को बुलाया गया, लेकिन पुलिस चैकी में द्वितीय पक्ष का व्यवहार और जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर सभी कॉलोनी वासी अपनी शिकायत पुलिस चैकी में देकर वापस आ गए और सभी ने एकजुट होकर कहा कि अगर मौके पर टाइल निर्माण का कार्य जारी रहा तो समस्त क्षेत्रवासी मौके पर ही धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।