```
उत्तराखंड

आरएसएस नेता सुरेश चंद्र जोशी भैया जी ने किया साहिया में वीर नंतराम नेगी की प्रतिमा का अनावरण

देहरादून। जौनसार बावर के केंद्र स्थल साहिया में वीर नंतराम नेगी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। स्थानीय लोगों ने नंतराम के शौर्य को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पूरे जौनसार बावर की शान करार दिया।
सोमवार को स्थानीय जनता और सेवा प्रकल्प संस्थान के संयुक्त प्रयास से वीर नंतराम नेगी की बनी पीतल की प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता और अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश चंद्र जोशी ‘भैया जी जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि मुगल काल से ही जौनसार बावर का इतिहास वीरता और शौर्य का इतिहास रहा है। कहा कि मुगम सुबेदार गुलाम कादिर सहारनपुर को जीत कर उत्तराखंड के रास्ते हिमाचल प्रदेश की सिरमौर रियासत पर कब्जा करना चाहता था, लेकिन वीर नंतराम नेगी ने गुलाम कादिर का वध कर मुगल सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। भैया जी जोशी ने कहा कि जौनसार बावर के वीरों ने मुगलों से लोहा लेने के बाद अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग में अपनी वीरता और शौर्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि शौर्य स्थल के तौर पर यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को गौरान्वित करने के साथ ही उन्हें अपने वैभवशाली इतिहास की जड़ों से जोड़े रखेगा। इस दौरान राजकिशारे हसदा, कृपाराम नौटियाल, प्रताप सिंह पंवार, पदम, दिनेश, संजय, रविंद्र चैहान, सुशील अग्रवाल, संदीप महावर, प्रताप रावत, देवराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *