बाजपुर। अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चैपाल के माध्यम से बाजपुर के ग्राम ग्राम गुलजारपुर की समस्याएं सुनी। जिला मुख्यालय से गांव गुलजारपुर आने-जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में किया गया समस्याओ का निस्तारण। ई-चैपाल के माध्यम से ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन का भी समय और पैसा दोनों की हो रही बचत।गांव वासियों द्वारा गांव में रहकर ही अपर जिलाधिकारी से सीधे किया संवाद। ई-चैपाल में दर्ज हुई 24 समस्याएं, 16 समस्याओं किया गया निस्तारण, 1 घण्टे 25 मिनट चली ई-चैपाल। जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु शनिवार को अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह ने जिला कार्यालय के सभागार से एक घण्टे 25 मिनट तक चली ई-सामाधन चैपाल के माध्यम से तहसील बाजपुर के गुलजारपुर गांव की समस्याएं सुनी। ई-चैपाल में सर्वाधिक समस्याएं सड़क निर्माण, राशनकार्ड, प्रा0 विद्यालयों के चारदीवारी एवं पेड़ो के कटान, सड़क, विद्युत आदि से सम्बन्धित थी। हेमादेवी ने आवासीय घरों से लगे हुए रा0उ0मा0 विद्यालय गुलजारपुर के परिसर में यूके लिपटिस, सागौन एव शीशम के पेड़ों से खतरे को देखते हुए उनके कटान की समस्या से अवगत कराया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित पटवारी एवं रेंजर को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर जांच करें खतरे की अशंका होने पर आवश्यकतानुसार पेड़ों को कटवा कर उसकी निलामी करायें। गुटारू सिंह ने राशन कार्ड जलने के कारण दूसरा बनवाने की समस्या से अवगत कराया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रिकार्ड से नाम का मिलान करवा करायें एवं उसी के आधार पर नया राशन कार्ड निर्गत करें। भागत सिंह ने पशु औषधालय भवन छोटी जगह होने पर होने वाली कठिनाईयों से अवगत कराया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि सर्वे कर आवश्यकतानुसार भूमि की मांग करें ताकि पशु औषधालय को बड़ा बनाया जा सके। उन्होने कहा कि प्रधान, राजस्व विभाग एवं पशुपालन विभाग संयुक्त रूप से दूरगामी सोच रखते हुए जमीन चिन्हित करें। भगत सिंह ने राजकीय विद्यालय की चारदीवारी को ठेकेदार द्वारा नही बनाये जाने की समस्या रखी जिस पर एडीएम ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि ठेकेदार को निर्देशित करें की कार्य उच्चगुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण करे, यदि ठेकेदार द्वारा कार्यों के प्रति लापरवाही बरती जाये या कार्य न करे तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करें।