देहरादून। यूजेवीएन लिमिटेड के मुख्यालय उज्ज्वल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में गैर वित्तीय पृष्ठभूमि के कार्मिकों को कार्यक्षेत्र में प्रयोग होने वाली वित्तीय प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वित्त एक बहुत ही वृहद एवं जटिल क्षेत्र है तथा वित्त एवं लेखा इकाई से इतर कार्यरत कार्मिकों को भी विभागीय कार्यों में कहीं न कहीं वित्त संबंधी कार्यों का निर्वहन करना पड़ता है जो कि बेहद जिम्मेदारी भरा कार्य होता है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए अभियंताओं तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को वित्तीय कार्यप्रणाली के प्रति और बेहतर तरीके से जागरूक किए जाने के उद्देश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई है। संदीप सिंघल ने आशा प्रकट की कि कार्यशाला में प्राप्त जानकारियों से निगम के वित्त से इतर अधिकारी परियोजना निर्माण एवं परिचालन आदि में प्राक्कलन, बजट, प्लानिंग इत्यादि वित्त संबंधी कार्यों में बेहतर निर्णय ले सकेंगे। कार्यशाला में कोल इंडिया लिमिटेड में उपमहाप्रबंधक रहे काॅस्ट अकाउंटेंट व वित्तीय ट्रेनर अरुण कुमार प्रसाद ने प्रतिभागियों को वित्तीय कार्य-प्रणालियों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग एवं महत्व बताए। कार्यशाला के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उपमहाप्रबंधक बबीता कोहली ने बताया कि कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को वित्तीय प्रबंधन का उपयोग, वित्तीय विवरणों को समझना, वित्तीय विश्लेषण और निर्णय लेना, परियोजना प्रबंधन में वित्तीय विषयवस्तु को प्रस्तुत करना आदि के बारे में जानकारी दी गई।