Tuesday, December 5, 2023
Home उत्तराखंड कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया...

कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया शुभारंभ

कोटद्वार। जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार के देवी रोड स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में केंद्र एवं राज्य सरकार के श्रम एवम रोजगार मंत्रालय के सहयोग से राज्य स्तरीय विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ जुटी और युवा नौकरी पाने की कोशिश में एक दूसरे से जूझते नजर आये। इस दौरान 70 से अधिक टेक्निकल एवं नानटेक्निकल कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। कई कपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट ही नियुक्ति पत्र दे दिया गया। आपको बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से विधानसभा कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया। पिछले साल से ही स्थानीय विधायक एवम् विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास कर रही थी इसी संबंध में वह पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली गई थी जहां उन्होंने केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से बैठक की ओर इसी बैठक में कोटद्वार में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से कोटद्वार में विशाल रोजगार मेला लगाने पर सहमति बनी थी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की वह कोटद्वार के युवाओं के रोजगार और उनके विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का भी आभार व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में आज इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा राज्य के युवाओं हेतु समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों का मुख्य उद्देश्य नियोजकों तथा युवाओं को एक मंच पर लाना है ताकि उद्योगों को कुशल कामगार उपलब्ध हो सके। इस परिपेक्ष्य में यह वृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया है जो कि बेरोजगार युवाओं के हित में एक सराहनीय प्रयास है। इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मा, सूचना प्रौद्योगिकी, टूरिज्म एवं हास्पिटेलिटी, मैन्यूफैक्चरिंग, सेक्योरिटी तथा सर्विस सेक्टर आदि से सम्बन्धित प्रतिष्ठित कम्पनियाँ भाग ले रही हैं। केन्द्र व राज्य सरकार के समेकित प्रयासों तथा रोजगार परक नीतियों एवम् कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित करने के उद्देश्य से कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में जहाँ देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार व दिल्ली एनसीआर की लगभग 70 प्रतिष्ठित कम्पनियां इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही है। मुझे विश्वास है कि इस रोजगार मेले के माध्यम यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगा। युवाओं को रोजगार की आवश्यकता है युवाओं का विकास होगा तो निश्चित ही राज्य और देश प्रगति करेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने युवाओं से रोजगार लेने का लाभ लेने के लिए आह्वान किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने चयन कर रही कंपनियों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी निरक्षण किया। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अधिकारियों ने बताया की लगभग युवाओं द्वारा 1900 से अधिक रजिस्ट्रेशन किए गए है। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट डायरेक्टर उत्तराखंड हरवीर सिंह, एसडीएम कोटद्वार प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा विरेंद्र रावत, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथुला, मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, राजेश त्रिपाठी,हरी सिंह पुंडीर,सुभाष पांडे,कुलदीप रावत,सुरेंद्र सिंह आर्य,नीरू बाला खंतवाल,मंजू जखमोला,कमल नेगी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

राज्यपाल ने नौसेना दिवस पर नौसैनिकों, पूर्व नौसैनिकों व उनके परिजनों को बधाई दी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नौसेना दिवस के अवसर पर समस्त नौसैनिक, पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवारों को नौसेना दिवस...

सीएम ने ठोउड़ा नृत्य एंव सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड में जौनसार बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच एंव सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ठोउड़ा...

हमारा प्रदेश अपनी आभा से संपूर्ण विश्व को आलोकित कर रहाः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

राज्यपाल ने नौसेना दिवस पर नौसैनिकों, पूर्व नौसैनिकों व उनके परिजनों को बधाई दी

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने नौसेना दिवस के अवसर पर समस्त नौसैनिक, पूर्व नौसैनिकों तथा उनके परिवारों को नौसेना दिवस...

सीएम ने ठोउड़ा नृत्य एंव सांस्कृतिक महोत्सव में प्रतिभाग किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड में जौनसार बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच एंव सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित ठोउड़ा...

हमारा प्रदेश अपनी आभा से संपूर्ण विश्व को आलोकित कर रहाः सीएम

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित उत्तराखण्ड लोक विरासत के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने...

रीजनल पार्टी ने की पदाधिकारियों की घोषणा

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ऋषिकेश में उपेंद्र सकलानी संस्थापक सदस्य की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे पार्टी संगठनात्मक रूप से विस्तारीकरण...

Recent Comments