देहरादून। दून के एमडीडीए कार्यालय में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान भाजपा विधायक खजान दास ने स्मार्ट सिटी के कार्यों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यों पर लापरवाही जताते हुए चेतावनी दी कि देहरादून में सभी सड़कें यदि 25 सितंबर तक गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो वह व्यापारियों को साथ लेकर घंटाघर पर धरना देंगे। उधर बैठक की अध्यक्षता कर रहे मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार पर नाराजगी जताई। देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार पर आम जनता और व्यापारी वर्ग लगातार नाराज चल रहा है। वहीं, अब भाजपा के ही राजपुर विधायक खजान दास नाराज होकर मोर्चा खोल दिया है। भाजपा विधायक खजान दास ने कहा कि उनके द्वारा कई बार पत्राचार करने, अधिकारियों से वार्ता करने, और सरकार को अवगत कराने के बाद भी स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी नहीं आ रही है। इसके चलते शहर की जनता परेशानियों का सामना कर रही है। इसलिए अब उनके पास धरने पर बैठने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। बता दें कि राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि पहले वह 15 दिन की विकास रिपोर्ट देखेंगे, उसी के आधार पर अगर शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य पूरे नहीं होते हैं तो फिर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ 25 सितंबर से धरने पर बैठ जाएंगे। वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सीईओ सोनिका ने सरकार से कुछ और समय मांगा है, क्योंकि बरसात के चलते सड़कों पर पैचवर्क का कार्य नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जैसे ही बरसात खत्म होगी, सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज गति से किया जाएगा। सोनिका ने कहा कि स्मार्ट सिटी के ज्यादातर काम देहरादून में पूर्ण हो चुके हैं। सिर्फ सड़कों से जुड़े हुए काम बचे हुए हैं, जिन्हें बरसात के बाद निबटा लिया जाएगा।