देहरादून। प्रदेश की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों की मंत्री रेखा आर्या द्वारा विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने रबी-खरीद सत्र 2023-24 के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा की उन्हांेने कहा कि वर्तमान में हमारे पास 02 लाख 20 हजार मीट्रिक टन की भण्डारण क्षमता है, उन्होनें कहा कि भारत सरकार द्वारा रबी खरीद सत्र 2023-24 का समर्थन मूल्य घोषित किया जा चुका है जिसमें गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति कुन्तल रखा गया है।
मंत्री ने कहा कि हमारी बहुत सी संस्थाएं जैसे एफसीआई, सहकारिता, कृषि, यूपीसीयू, नेफेड आदि के द्वारा क्रय केन्द्र खोले गये हैं जिनके द्वारा किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा। उन्होेंने कहा कि जिन क्रय केन्द्रों की रिपोर्ट तथा भुगतान संतोषजनक रहा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नामित करने तथा ऐसे क्रय केन्द्रों को बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
मंत्री ने कहा कि रबी खरीद का सत्र 01 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक रहेगा। उन्हांेने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना न करना पड़े इसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है। उन्होनें कहा कि किसानों को अपने खाद्य पदार्थों को कम मूल्य पर न बेचना पड़े इसके लिए क्रय केन्द्रों को नामित किया जाता है। इस अवसर पर सचिव खाद्य, बृजेश संत, अपर सचिव, कृषि रणवीर सिंह चैहान, अपर निदेशक खाद्य, पी.एस. पांगती, मुख्य विपणन अधिकारी डॉ. महेंद्र सिंह बिसेन तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने गेहूं क्रय केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश
Recent Comments
Hello world!
on