छात्रों को टैबलेट का पैसा अब प्राचार्य के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा
हल्द्वानी। राज्य के डिग्री कॉलेजों पढ़ रहे छात्रों को टैबलेट का पैसा अब प्राचार्य के माध्यम से मुहैया कराया जाएगा। उच्चशिक्षा निदेशक डॉ. संदीप कुमार शर्मा ने इसके लिए प्रदेशभर के डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत ट्रेजरी से अब डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों के बैंक खातों में टैबलेट की धनराशि अवमुक्त कराई जाएगी। जिसके बाद प्राचार्यों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पैसा बांटा जाएगा।
उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ. आरएस भाकुनी ने बताया कि इस योजना में डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए 126 करोड़ की धनराशि अवमुक्त कराई गई है। इस धनराशि से प्रदेशभर में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण के लिए ट्रैजरी के माध्यम से बिल प्रेषित करने के बाद कॉलेजवार बजट मुहैया कराया जाना था। लेकिन विधान सभा चुनावों के चलते यह कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। अब उच्चशिक्षा निदेशालय की ओर से नई व्यवस्था की गई है। डिग्री कालेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह कालेज के बैंक खाते में टैबलेट वितरण के लिए ट्रैजरी से बजट ट्रांसफर करवाएं। जिसके लिए प्राचार्य व्यक्तिगत रूप से कोषागार से अधिकारियों से संपर्क करें। वित्तीय वर्ष की समाप्ति होने से पहले हर हाल में बजट कॉलेज के खाते में हस्तांतरित करा लिया जाए।