```
उत्तराखंड

छात्रों ने कुलपति दफ्तर के बाहर की नारेबाजी, ज्ञापन सौंपा

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में स्नातक कक्षाओं में सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डी.एस रावत से विस्तार से वार्ता की बाद में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
इससे पूर्व गुस्साएं छात्रों ने कुलपति दफ्तर के सामने बैठकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि विवि में ऑनलाइन प्रवेश के लिए बनाएं गए समर्थ पोर्टल में रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी अधिकांश स्थानीय छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। उनका आरोप था कि पूर्व तक कालेज में स्नातक वर्ग की विभिन्न कक्षाओं में 200 से अधिक सीट में प्रवेश हुआ करते थे लेकिन इस बार 160 सीटों में प्रवेश देने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने एडमिशन करने से मना कर दिया है। जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। स्थानीय छात्र-छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर कई बार छात्र संगठनों ने परिसर में डीएसडब्ल्यू समेत कालेज के निदेशक से मुलाकात की लेकिन छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ जिसको देखते हुए आज छात्रों को मजबूरन कुलपति कार्यालय का घेराव करना पड़ रहा है। इस दौरान गुस्साएं छात्रों ने कुलपति को चेतावनी दी अगर जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन करने के साथ ही कॉलेज में तालाबंदी करने को मजबूर होंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सुभम बिष्ट समेत मोहित बिष्ट, नीरज बिष्ट, राहुल, अक्षत, हिमांशु, अमन जाटव, आशीष कबडवाल, शीतल, वैशाली, भूमिका, पंकज बिष्ट, हिमांशु पाठक, पीयूष, राकेश संनवाल, प्रेरणा, उपकार राणा, विनीत, सुमित समेत दर्जन भर से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *