देहरादून। संयुक्त सचिव भारत सरकार, सोलोमन आरोकियाराज की अध्यक्षता जी-20 सम्मेलन के सफल संचालन हेतु एयरपोर्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संयुक्त सचिव भारत सरकार ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथियोंध्प्रतिनिधियों की सुरक्षा के साथ ही समुचित व्यवस्था को चाकचैबंध बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने साज-सज्जा, सौन्दर्यीकरण एवं सफाई आदि व्यवस्था को बनाये रखने तथा आगन्तुकोंध्अतिथिगणों के एयरपोर्ट में संस्कृति भव्य स्वरूप के साथ स्वागत अभिनन्दन करने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा,एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, निदेशक जौलीग्रान्ट एयरपपोर्ट उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी, ऋषिकेश सौरभ असवाल, तहसीलदार मौ0 शादाब सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।