```
उत्तराखंड

जी-20 सम्मेलन को साफ-सफाई एवं अन्य कार्य सम्पादित करने को नोडल अधिकारी नामित

टिहरी। जनपद क्षेत्रांतर्गत आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा तहसील नरेन्द्रनगर के विभिन्न स्थानों पर साफ-सफाई एवं अन्य कार्य सम्पादित करवाए जाने हेतु नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा 28 जून तक चिन्हित स्थानों पर गठित टीमों के साथ साफ सफाई का कार्य किया जायेगा।
सोमवार को अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, नरेंद्रनगर द्वारा दो टीम के साथ वेस्टिन होटल से एनएच और एनएच से आनंद होटल तथा एक टीम द्वारा नरेंद्रनगर एनएच से गुजराडा बायपास पर साफ सफाई की गई। एएमए जिला पंचायत टिहरी द्वारा पांच टीम के साथ आनंद होटल से भद्रकाली, अधि.अधि. नगरपालिका, मुनिकीरेती द्वारा पांच टीम के साथ भद्रकाली से ढालवाला जनपद क्षेत्रांतर्गत, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर द्वारा छः टीम के साथ गुजराडा से रानीपोखरी में सफाई की गई।
वहीं दिनांक 19 से 26 जून, 2023 तक डीपीआरओ और एएमए जिला पंचायत द्वारा 7 टीम के साथ एनएच से ओंणी, सक्षम अधिकारी एनएच, बीआरओ एवं ईई लो.नि.वि. नरेंद्रनगर द्वारा अपनी टीम गठित कर टीम के साथ ड्रेनस, ग्रास आदि की सफाई, उप प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर द्वारा अपनी टीम गठित कर टीम के साथ तपोवन, मुनीकीरेती, भद्रकाली, ढालवाला के वन क्षेत्रांतर्गत पार्क, गार्डन आदि क्षेत्रों में साफ सफाई की जाएगी। सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों, दायित्वों के पर्यवेक्षण हेतु उप जिलाधिकारी, नरेन्द्रनगर को ओवरऑल इंचार्ज नामित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *