टीएचडीसी ने ऋण बाजार से ई-बोली के माध्यम से 10 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन के कॉरपोरेट बॉन्ड जारी किए
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने प्रतिभूत कारपोरेट बांड सीरीजदृटप् जारी करते हुए सफलतापूर्वक निधि जुटाई है जिसके बेस इश्यू का साईज 300 करोड़ रुपए एवं ग्रीन शू ऑप्शन 500 करोड़ रुपए का है। यह इश्यु कुल 800 करोड़ रु. की राशि का है जिसकी अवधि 10 वर्ष है। चूंकि, कंपनी इस समय विस्तार चरण में है इसलिए बांड से प्राप्त हुई राशि का उपयोग चल रही और निर्माणाधीन परियोजनाओं की ऋण आवश्यकता को आंशिक रूप से पूरा करने के लिए किया जाएगा।
उपर्युक्त इश्यु के लिए बोली 12 सितंबर, 2022 को टीएचडीसीआईएल के नई दिल्ली कार्यालय में बीएसई के ईबीपी प्लेटफार्म के माध्यम से लगाई गई। इस अवसर परजे.बेहेरा, निदेशक (वित्त) एवं मुख्य वित्त अधिकारी, ए.बी.गोयल, मुख्य महाप्रबंधक(वित्त), ए.के.गर्ग, अपर महाप्रबंधक (वित्त), रश्मि शर्मा, कंपनी सचिव एवं हेमलता अग्रवाल, बीएसई प्रमुख उत्तरी क्षेत्र, लिस्टिंग सेल्स उपस्थित थे। 800 करोड़ रुपए राशि के लिए 7.60ः की कूपन दर बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज-इलेक्ट्रानिक बीडिंग के माध्यम से निकाली गई। इन बांडों को केयर एवं इंडिया रेटिंग के द्वारा एए ‘’स्टेबल’’ क्रेडिट रेटिंग दी गई है । बोली को मात्र 01 घंटे में बेस इश्यु साइज का लगभग 10 गुना ओवर सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ जो कि इसकी बड़ी सफलता है। कंपनी ने विभिन्न निवेशकों एवं व्यवस्थापकों से 800 करोड़ रु. के कुल साइज की तुलना में 2969 करोड़ रु. के लिए बोलियां प्राप्त की जो टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के बांड में निवेशकों की स्वीकार्यता एवं विश्वास को दर्शाता है।