टिहरी। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही सभी मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। इसके साथ ही मरीजों एवं प्रेगनेंसी महिलाओं से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में 65 अल्ट्रासाउंड किए गए, जिसमें 57 अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं के तथा 08 जनरल अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।
अवगत है कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक अवकाश के दिन जनपद क्षेत्रांतर्गत अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर अल्ट्रासाउंड किए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थत्यूड़ जौनपुर में भी 07 अप्रैल, 2023 को जिलाधिकारी द्वारा 63 प्रेग्नेंसी अल्ट्रासाउंड किए गए थे। इस दौरान सीएमओ टिहरी गढ़वाल डॉ. मनु जैन, सीएमएस जिला चिकित्सालय बौराड़ी डॉ. अमित रॉय, एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मी राज चैहान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने सीएचसी थत्यूड़ में किए 65 अल्ट्रासाउंड
Recent Comments
Hello world!
on