देहरादून। जनपद में हो रही भारी वर्षा के चलते जिलाधिकारी सोनिका ने रातभर जिला आपदा परिचालन केन्द्र से जनपद में प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियो एवं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी करती रहीं। जिलाधिकारी सोनिका ने आज प्रातःकाल से ही जनपद के जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सहस्त्रधारा, आईटी पार्क, सौंग नदी पुल रायपुर, जाखन पुल भोगपुर, भोगपुर डांडी में जलभराव वाले क्षेत्र, आढवाणी प्लाट रायवाला, गोहरी माफी एवं शेरगढ़ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं डोईवाला को निर्देशित किया कि नदी तटीय क्षेत्र किनारे निवास कर रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चैनेलाईजेशन कार्य करने तथा लोनिवि के अधिकारियों को जनपद में पुलों एवं सड़कों की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए। यदि कहीं सड़क एवं पुल को खतरा है तो उसका समय पर सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डांडी भोगपुर में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए राहत बचाओ कार्य को त्वरित संपादित करने तथा अतिवृष्टि के चलते सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही भोगपुर पुल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अढाणी प्लाट रायवाला में जलभराव क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग को पानी निकालने हेतु पम्प बढ़ाने तथा क्षेत्र में जलभराव न हो इसके लिए ड्रेनेज प्लान बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र में एसडीआरएफ लगाने के निर्देश दिए। उन्होने मकानों एवं भवनों की सुरक्षा के साथ ही प्राथमिकता से जलभराव की स्थिति वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थान पंचायत घर एवं स्कूल में शिफ्ट करने के दिए निर्देश दिए। उन्होंने शेरगढ़ माजरी माफी विकासखंड डोईवाला में जाखन नदी से हुए भू कटाव का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही खतरे की जद में आए मकानों की सुरक्षा इंतजाम के साथ ही नदी के समीप बसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
डीएम ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
Recent Comments
Hello world!
on