डेंगू से निपटने को होने लगी फॉगिंग व कीटनाशक का छिडकाव
हल्द्वानी। शहर में डेंगू के प्रकोप से महिला की मौत के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आ गया है। इसके तहत निगम के वार्डांे में कीटनाशक दवा का छिडकाव कराने के साथ ही फॉगिंग कराई जा रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी ने भी नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर डेंगू के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये थे।
शहर में पिछले दिनों बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है। बीते दिन काठगोदाम के रेलवे कालोनी निवासी महिला की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद से नगर निगम प्रशासन भी हरकत में आ गया है। सफाई निरीक्षक अमोल असवाल ने बताया कि बुधवार को वार्ड-53, 44 के साथ ही एफटीआई में फॉगिंग कराई गई। इसके अलावा वार्ड-52 समेत तमाम क्षेत्रों में स्पे्र, कीटनाशक व ब्लीचिंग का छिडकाव कराया जा रहा है। वार्ड-52 जज फार्म में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष विशंभर कांडपाल की टीम ने भी सहयोग किया। कांडपाल ने बताया कि जज फार्म के ब्लॉक डी, ई, एफ, सी ब्लॉक में बीते मंगलवार व आज बुधवार को कीटनाशक का छिडकाव कराया गया है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है। यहां नगर निगम की टीम में शामिल आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने छिड़काव किया। इस दौरान समिति के मनोज महतोलिया, हेम अवस्थी आदि मौजूद थे।