देहरादून। पंजाब से आयी तीन किलो चरस के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इसकी जानकारी देते हुए डीआईजीध्एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया किं जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने तथा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीम द्वारा 13-14 जुलाई 2023 की रात्रि में सूचना पर 2 चरस तस्करों को चरस की तस्करी करते हुए कोटडा सन्तूर मार्ग पर स्थित टौंस ब्रिज स्कूल पुल के पश्चिम छोर के पास से गिरफ्तार किया गया, उनकी जामातलाशी में उनके कब्जे से 03 किलो 30 ग्राम चरस व 4520 रूपये नकद बरामद हुये। पकडे गये व्यक्तियों द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में अपना नाम अमित शर्मा पुत्र स्व. राम किशन तथा अजीत पुत्र ऋषिपाल निवासी छपार मुजफ्फरनगर बताया। भारी मात्रा मे बरामद चरस के सम्बन्ध मे पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनो पार्टनरशिप मे चरस खरीदने व बेचने का धंधा करते है। उन्हें ग्राम जोधगढ पंजाब के रहने व्यक्ति जिसका नाम सतेन्द्र राणा उर्फ बिटृू है के द्वारा चरस उपलब्ध करायी जाती हैं जिसका अच्छा खासा मुनाफा वह सतेन्द्र राणा को देते हैं। चरस को हम स्कूलध्कालेज के छात्रों तथा फैक्ट्री के मजदूरों को उचित दाम मिलने पर बेचते है। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रूपये ईनाम की घोषणा की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
तीन किलो चरस के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार, बरामद चरस की कीमत 15 लाख
Recent Comments
Hello world!
on