```
उत्तराखंड

त्योहारों पर भारतीय एमेजॉन पर कर रहे शॉपिंग

देहरादून। एमेज़ॉन ने घोषणा की कि इसका एक माह लंबा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (गिफ) 2022 एमेज़ॉन.इन पर सैलर्स और ब्रांड पार्टनर्स के लिए शॉपिंग का सबसे बड़ा समारोह रहा, जिसने देश में लाखों ग्राहकों को आनंदित कर दिया। गिफ 2022 की शुरुआत 22 सितंबर की अर्द्धरात्रि को प्राइम अरली एक्सेस के साथ हुई और यह 23 सितंबर को सभी ग्राहकों के लिए लाईव हो गया। ग्राहकों को एमेज़ॉन.इन पर सैलर्स के करोड़ों उत्पाद संग्रह बहुत पसंद आए, जिनमें लाखों स्मॉल एवं मीडियम बिज़नेसेज़ (एसएमबी) के अद्वितीय उत्पाद शामिल थे।
एमेज़ॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर, मनीष तिवारी ने कहा कि इन त्योहारों पर हम ग्राहकों को सेवाएं देने और भारत के सैलर्स को सशक्त बनाने के लिए बहुत खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। स्मॉल एवं मीडियम बिज़नेस, स्टार्टअप्स, एवं महिला एंट्रप्रेन्योर्स ने भारत में हमारे ग्राहकों को उत्पादों का सबसे बड़ा संग्रह प्रस्तुत किया। इन त्योहारों पर हम खासकर टियर 2 और 3 शहरों में नए प्राईम सदस्यों के साईनअप से बहुत उत्साहित हैं, और ग्राहक अपने पसंदीदा ऑनलाईन शॉपिंग स्थल के रूप में एमेज़ॉन पर भरोसा करते रहेंगे। इस साल एमेज़ॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहकों की एक आवाज ‘एमेज़ॉन से लिया’ सुनाई दे रही है।’’
विस्तार, पहुँच और ग्राहकों की प्रतिक्रिया भारतीयों ने एमेज़ॉन.इन पर सुरक्षित रूप से शॉपिंग की तथा पैकेज 99.6 प्रतिशत पिनकोड्स तक पहुँचाए गए, जिनमें सबसे दूरदराज का इलाका लद्दाख क्षेत्र में सस्पोल गाँव है। ग्राहकों ने एमेज़ॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल का आनंद इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बांग्ला, और मराठी भाषाओं में लिया तथा हिंदी और इंग्लिश में वॉईस शॉपिंग की। प्राईम ग्राहकों को रोमांचित कर रहा है 2021 के मुकाबले प्राईम सदस्यों का साईन अप 1.2 गुना बढ़ा; 5 में से 3 साईनअप टियर 2 एवं 3 शहरों, जैसे अगरतला, बेलरी, कटक, वारंगल, जलगाँव और भीलवाड़ा से हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *