पुलिस अधीक्षक ने किया यात्रा मार्गों का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद में होने वाली आगामी केदारनाथ धाम यात्रा की अग्रिम तैयारियों के दृष्टिगत यात्रा मार्गों, पार्किंग की स्थिति व खतरनाक स्थलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने कोतवाली सोनप्रयाग, चैकी गौरीकुण्ड व चैकी फाटा का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। उनके द्वारा इन थाना चैकियों से सम्बन्धित कस्बों व बाजारों के आगामी यात्राकाल के दृष्टिगत की जा सकने वाली पार्किंग व यातायात के दृष्टिगत निरीक्षण कर सम्बन्धित प्रभारियों को आवश्यक दिशाकृनिर्देश दिये गये।
इस दौरान उन्होने चैकी फाटा, चैकी गौरीकुण्ड व कोतवाली सोनप्रयाग में यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल के सापेक्ष अभी से बुनियादी सुविधायें विकसित किये जाने हेतु किये जा सकने वाले निर्माण कार्यों का प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने व प्रचलित कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उन्होने पुलिस के प्रशासनिक भवनों व बैरकों, भोजनालयों के सौंन्दर्यीकरण की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ उपलब्ध कराये गये उपकरणों व सामग्री का उपयोग किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आगामी समय में यात्रा के दृष्टिगत सोनप्रयाग व सीतापुर स्थित पार्किंगों के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक पार्किंग स्थल चयनित किये जाने के निर्देश दिये गये।