देहरादून। विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के किसानों की धान की फसल के खराब होने और दुधारू पशुओं में लंपी रोग के कारण किसानों और पशुपालकों को भारी नुकसान होने के बावजूद सरकार द्वारा इस ओर ध्यान न देने से भड़की कांग्रेस पार्टी ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता नवप्रभात के नेतृत्व में विकास नगर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन नारेबाजी की और तहसीलदार के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन सौंपा स
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज सुबह लगभग 10.45 बजे विकास नगर तहसील परिसर में पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में एकत्र हुए स इस मौके पर चर्चा करते हुए किसानों ने बताया कि वर्तमान में धान की फसल में रस चूसक प्लांट और पशुओं में रोग के कारण किसान बहुत भारी हानि का सामना कर रहे हैं जो कि पहले से ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। तहसील में एकत्र कांग्रेस जन एवं किसान फिर नारेबाजी करते हुए पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़ें। इस मौके पर कांग्रेस जनों से ज्ञापन प्राप्त करने आए तहसीलदार विकासनगर ने शीघ्र कि सरकार को समस्याओं से अवगत कराने का और कांग्रेस का ज्ञापन उच्च स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में लिखा गया है कि वर्तमान में धान की फसल में रस चूसक प्लांट हांपर कीट (बौना पौधे) के कारण किसानों को भारी हानि का सामना करना पड़ रहा है स उक्त कीट के कारण पौध विकसित नहीं हो पाई है स दवाइयों और कीटनाशकों पर खर्च अप्रत्याशित रूप से बड़ा है इस कारण पैदावार (ल्पमसक) भी घटेगी स किसानों में निराशा है। वर्तमान समय में अन्य स्थानों के साथ-साथ हमारे क्षेत्र में भी पशुओं में लंबी रोग के कारण पशुपालकों को दिक्कत एवं आर्थिक हानि का सामना करना पड़ा है दुधारू पशुओं से होने वाली आय भी अत्यधिक प्रभावित हुई है।
पूर्व मंत्री नवप्रभात के नेतृत्व में किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
Recent Comments
Hello world!
on