```
उत्तराखंड

फिक्की फ्लो बाजार में स्टाॅलों का स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने किया निरीक्षण

देहरादून। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से अयोजित फिक्की फ्लो बाजार के समापन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने महिला उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
फिक्की के उत्तराखंड चैप्टर द्वारा राजपुर रोड स्थित एक होटल में दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का आयोजन किया गयाद्य जिसके तहत महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे उद्योग और स्टार्टअप के स्टाल्स लगाए गए। इन स्टाल्स में महिलाओं द्वारा सभी चीजों की प्रदर्शनी लागई गईं। इस बाजार में उद्यमीयो ने अपने कलेक्शन का प्रदर्शन किया। इसमें हथकरघा, गहने, परिधान, गृह सज्जा, शादी की पोशाक, उपहार, स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद, सहायक उपकरण, डिजिटल सुरक्षा आदि सामान शामिल रहे।दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में घरों को सजाने के शौकीनों की भीड़ जुटी रही। लोगों ने यहां अपनी पसंद के घरेलू सामान जमकर खरीदे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने फेडरेशन की सराहना करते हुए कहा की इस प्रदर्शन के जरिए महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक स्थायी मंच प्रदान किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज देश की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं स्टार्टअप, डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रही हैद्य महिलाएं स्वरोजगार एवं उद्यम के माध्यम से अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रही है उन्होंने कहा कि यदि महिलाएं मजबूत होंगी तो देश भी मजबूत होगाद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा हैद्यमहिलाएं अब समाज के विकास में सहभागी बन रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज की महिला विंग अपने समाज की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें आगे बढ़ाने तमाम प्रकार से सहयोग कर रही है। इस अवसर पर फेडरेशन की चेयरपर्सन डॉ नेहा शर्मा, अनुराधा मल्ला, चारु चैहान, हरप्रीत कौर, किरण टोडरिया, मानसी रस्तोगी, सुनीता वात्सल्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *