बटुक भैरव नाथ देवता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई
टिहरी। थाती पट्टी के ग्राम पंचायत दल्ला गांव के क्वेटा तोक में नवनिर्मित बटुक भैरव नाथ देवता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान भक्तों ने भैरव देवता को निशाण चढ़ाकर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लोक गायक पंकज दयाल और गायिका कृष्णा ने शानदार भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी।
मंदिर के संरक्षक मुकेश सिंह रावत ने बताया कि भैरव देवता क्षेत्रीय लोगों के आराध्य देव हैं। पिछले तीन साल से मंदिर का निर्माण चल रहा था। अब मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। सोमवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंडितों ने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान जखाना गांव के आराध्य देव घंडियाल देवता की डोली भी पहुंची। ढोल दमाऊं के साथ श्रद्धालुओं ने डोली का स्वागत किया। बटुक भैरव देवता मंदिर के क्वेटा दल्ला में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भिगुन, दल्ला, तिंनगढ़, कुडियाल गांव, जखाना गांव से लोग पहुंचे थे। इस मौके पर बचन सिंह रावत, संगीता रावत, विष्णु प्रसाद सेमवाल, उत्तम चंद, शेलेंद्र सेमवाल, राम स्वरूप भट्ट, लक्ष्मी प्रसाद शर्मा, सोहन लाल, अमर सिंह, बसंत लाल, राजेंद्र लाल और गोविंद लाल उपस्थित रहे।