रुद्रपुर। पंतनगर में प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों पर आधारित ’’एक साल, नई मिसाल’’ कार्यक्रम के तहत ’’जनसेवा की थीम’’ पर आधारित बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन कृषि एवं यूवा कल्याण,सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने ’’एक साल-नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में खुशी, कीर्तिका,लवली को महालक्ष्मी किट वितरित की,आरूषि, अनन्या, रोशनी को घर की पहचान लाडली के नाम की पट्टिकाएं दी। चार प्रगतिशील किसानों मनवीर सिंह, गुरमुख सिंह, राजविन्दर सिंह, दीपक कुमार को कृषक भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया तथा 27 किसानों को ब्लॉक स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया। स्वयं सहायता समहों पर्यावरण मित्रों, किसानों, विद्यार्थियों, उद्यमियों द्वारा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, जवान देश की सेवा कर रहे हैं। 7 सात साल मुझे भी देश की सेवा करने का मौका मिला। देश की सेना का 17.5 प्रतिशत की पूर्ति छोटा सा राज्य उत्तराखंड करता है।देश की रक्षा करने वाला हर 5वां सैनिक उत्तराखंड से होता है। उन्होंने विभिन्न युद्धों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोई भी युद्ध या हमला हो उसका सामना करते हुए हमारा जवान शहीद होता है। जब कोई जवान शहीद होता है तो कुछ समय तक के लिए याद किया जाता है और बाद में भूल जाते हैं, लेकिन सरकार ने फैसला किया है कि देश की सीमा पर रक्षा करने वाला चाहे सैना का हो या पैरामिलिट्री फॉर्स का हो, जो जवान शहीद होगा, उसके परिवार के एक व्यक्ति को योग्यता के अनुसार नोकरी देने का काम हमारी सरकार कर रही है। किसी शहीद सैनिक को वापस नहीं ला सकते, लेकिन उस शहीद का सम्मान करना, उसकी वीरता का बखान करना यह हर देशवासी का कत्त्वर्य है।
बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
Recent Comments
Hello world!
on