```
उत्तराखंड

बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून के स्थान-महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन छत्रिया चेतना मंच, कल्याण संस्था ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून, उत्तराखण्ड में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का शुभारम्भ सचिव सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून सीमा डुंगराकोटी द्वारा किया गया। शिविर में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, जिनके द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। शिविर में सचिवध्सिविल जज (वरिष्ठ प्रभाग), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून से मिलने वाली निशुल्क विधिक सेवा के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को जागरूक किया। संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी देहरादून द्वारा सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा कानून के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जब भी कोई रोड पर गाड़ी लेकर निकलते हैं तो उनके पास यह मुख्य दस्तावेज, जिसमें प्रमुख लाइसेंस, इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है तथा गाड़ी चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करना आवश्यक है एवं ट्रैफिक सिग्नल के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया। अंत में उनके द्वारा डीजी लॉकर एप के बारे में भी बताया गया एवं इसके फायदे की जानकारी दी गई। एल०आई०सी० के वरिष्ठ प्रबंधक मयंक थपलियाल द्वारा एल०आई०सी० के बारे में एवं इसके फायदे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें पेंशन जैसे सुविधाओं के बारे में बताया गया तथा समय-समय पर एल०आई०सी० द्वारा की जाने वाली जिसमें विभाग द्वारा चैरिटी के रूप में एंबुलेंस बस आदि विभिन्न संस्थाओं एवं सरकारी विभागों को दी जाती है वर्तमान में एल०आई०सी० में लगभग 12.3 लाख एजेंट पूरे देश में कार्यरत है जो समाज के विभिन्न स्तर के लोगों के साथ जुड़े है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *