विकासनगर। बीएस नेगी महिला पाॅलीटेक्निक की 50 छात्राओं को प्रथम चरण में स्किल डेवलपमेंट टेªनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत टेªनिंग दी जायेगी। यह टेªनिंग नैक एक्रिडेशन ;यूजीसी के मापदंडों के अनुरूप आयोजित होनी है जो कि लगभग 40 घंटे का प्रोग्राम है।
बीएस महिला नेगी पाॅलीटेक्निक के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि महिला शक्ति की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है और केन्द्र सरकार द्वारा आरंभ स्किल डेवलपमेंट टेªनिंग प्रेग्राम के अंतर्गत महिलाओं को यह टेªनिंग देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम यूनिवर्सिटी वूमेन एसोसिएशन एवं गोदाम्बरी हैंडलूम द्वारा प्रायोजित की जा रही है जो कि महिला सशक्तिकरण हेतु कार्यरत एवं अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है। कहा इस टेªनिंग के दौरान छात्राओं को ‘भारतीय पारंपरिक कला’ के अंतर्गत टाई एवं डाई, एपण आर्ट एवं वर्ली आर्ट का प्रशिक्षण थ्योरी एवं प्रेक्टिकल के रूप में दिया जायेगा।
बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में स्किल डेवलप्मेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ आगाज
Recent Comments
Hello world!
on