```
उत्तराखंड

भाकियू लोकशक्ति ने किया अभिनंदन समारोह आयोजित

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति, उत्तराखण्ड के तत्वावधान में आज उज्जवल रेस्टोरेन्ट, प्रेस क्लब, परेड ग्राउन्ड, देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य के राज्यमंत्री (दायित्वधारी) एवं महामण्डलेश्वर एवं समाजसेवियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र दत्त शर्मा ने की तथा संचालन प्रदेश महासचिव नदीम इस्लाम ने किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वाले महानुभवों में क्रमश देवेन्द्र भसीन पूर्व प्राचार्य डी. ए.वी. कालेज महाविद्यालय, पूर्व मेयर भी सुनील उनियाल गामा विनय रोहिला, राजकुमार पूर्व विधायक, लखनऊ के प्रसिद्ध शिक्षाविद आलोक अवस्थी, अनिल कोदण्ड श्याम सखा महामंडलेश्वर, विभोर राणा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम सेना, भूपेन्द्र भट्ट प्रदेश प्रभारी शिव सेना (शिन्दे गुट) एवं अन्य काफी लोगों को हरिकृष्ण किमोठी रावल, बाबा तुगनाथ एवं सुभाष जोशी भागवत कथा व्यास आदि को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। श्रीराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभोर राणा ने कहा की यह मेरा सम्मान नहीं बल्कि भाकियू लोकशक्ति उत्तराखंड का सम्मान है इसके लिए किसान यूनियन की पूरी टीम बधाई की पात्र है। अभिनंदन समारोह को सुभाष जोशी, विशम्बर नाथ बजाज, वरिष्ठ पत्रकार डा.वी.डी.शर्मा, भूपेन्द्र भट्ट, फूल अहमद डोनिश, सुखपाल चैहान, रवि अरोड़ा पत्रकार, जगदेव सिंह सेखों, मो० यामीन, ओम प्रकाश मेहता आदि ने भी सम्बोधित किया।
समारोह को सफल बनाने में सूर्यप्रकाश भट्ट, सुलेखचंद सैनी, मौ. साजिद, मौ० महबूब, दिव्यांश पंडित, रजत शर्मा, नवीन जोशी, संजय चैधरी, डा० नरेश चैधरी, जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग रियासत, सुनील कश्यप, डा०दिनेश मौर्य, मोहन दत्त भट्ट, धर्मेन्द्र प्रसाद, मुकेश साहनी, नीरज शर्मा, शालिनी सोहेल, विष्णु माया, हितेश शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *