```
उत्तराखंड

मंत्री जोशी ने रोजगार में चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के परेड ग्राउंड में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक द्वारा आयोजित उत्तराखण्ड राज्य युवा महोत्सव 2023-24 कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिक कल्याण विभाग द्वारा प्रायोजित पूर्व सैनिकों के आश्रितों को प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। परेड ग्राउंड देहरादून में पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एंव उनके आश्रितों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कौशल विकास के लिए उत्तराखण्ड के सभी जनपदों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालन की समाप्ति के पश्चात शनिवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रोजगार में चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र वितरण कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स को रोजगार परक बनाने के लिए राज्य में सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास के माध्यम से रोजगार मेला समारोह का आयोजन आई०टी०डी०ए० के द्वारा किया गया। जिसमें 22 कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। वर्तमान में 346 प्रशिक्षणार्थियों ने एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा जिसमें 186 प्रशिक्षणार्थी रोजगार मेले में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त तकरीबन 400 प्रशिक्षणार्थी सिविल ट्रेनिंग होंगे। आज रोजगार मेले में 135 लोग चयनित हुए जिसमे 57 युवतियां और 78 युवक शामिल थे। इनमे 26 सैनिक आश्रितों का भी चयन भी हुआ। उन्होंने कहा देश की सीमा पर रक्षा करने वाला हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से होता है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा सैनिक और उनके परिवारजनों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रोजगार मेले में चयनित सभी नियुक्ति प्राप्त प्रतिभागियों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ओर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, बी.एस.रावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *