```
उत्तराखंड

मंत्री जोशी ने सेरकी में विभिन्न विभागों से स्वीकृत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून ग्राम पंचायत सेरकी में विभिन्न विभागों से स्वीकृत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रू.269.99 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा रू.15.00 लाख की लागत से विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरोना नयायपंचायत क्षेत्र में मंडी परिषद के माध्यम से ₹360 लाख, सीड्स द्वारा ₹90 लाख और विधायक निधि द्वारा 28 लाख की लागत से वर्ष 2023-24 में करवाये गये। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या को प्राथमिकता पर निस्तारित किया गया है।उन्होंने कहा ग्राम पंचायत में अभी कई विकास कार्य पूर्ण हो चुके और कई कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा पीएमजीएसवाई के अंतर्गत मालदेवता – सेरकी में रू.16.97 करोड़ की लागत से 16 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य।सहस्त्रधारा – सरोना में रु.9.91 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य। सुवाखोली – सरोना में 10.94 करोड़ की लागत से 12 किलोमीटर की सड़क निर्माण कार्य। सिंचाई विभाग द्वारा सरखेत में रू.04 करोड़ की लागत से सुरक्षात्मक कार्य। सहस्त्रधारा में लगभग 2.30 करोड़ से सुरक्षात्मक कार्य। उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत सरोना न्यायपंचायत के अन्तर्गत रु.99.99 लाख की लागत से 05 किमी0 आंतरिक सीसी मार्ग एवं पुश्ता निर्माण का कार्य। एमडीडीए की अवस्थापना मद से स्वीकृत सेरकी में रू.130.00 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण। एमडीडीए की अवस्थापना मद से स्वीकृत सिल्ला में रू.40.00 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत फुलैत में रू.15.00 लाख की लागत से पंचायत भवन के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *