देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने मसूरी विन्टरलाईन कार्निवालि समिति को मसूरी में व्यवस्थाएं सम्पाादित करने के साथ यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया मसूरी में पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारी एवं कार्मिक समन्वय बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने पर्यटकों से अनुरोध किया कि जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं यथा पार्किंग, रूट प्लान आदि का पालन करें तथा अधिकारियों को आपसी समन्वय करते हुए व्यवस्था बनाने तथा मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखकर निर्णय लेने के निर्देश दिए।
मसूरी विंटरलाईन कार्निवाल के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी की ओर से रॉक क्लाइंबिंग का रोमांचक प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे देख पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने हैरतंगेज रह गए। मालरोड पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के जवानों ने रॉक क्लाइंबिंग का प्रदर्शन किया। इस दौरान बल के जवानों ने पहाड़ से उतरने व चढने का रोमांचक प्रदर्शन किया वहीं दुर्घटना के समय किस तरह से घायलों को बचाया जाता है उसका प्रदर्शन किया। इस मौके पर बल के पाइप बैंड की मधुर ने इस रोमांच भर दिया। बल के पाइप बैंड की धुनों से सभी का मनमोह लिया। आईटीबीपी के जवानों द्वारा रॉक क्लाइंबिंग किया गया, जिससे लोगों को बल के बारे में पता चले व उनके शौर्य के बारे में जानकारी मिल सके। इस मौके पर अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल के पीआरओ धर्मेंद्र भंडारी ने बताया कि आईटीबीपी पहाड़ों पर दुर्गम क्षेत्र में तैनात रहती है जिस कारण बल के जवानों को पहाडों व दुर्गम स्थानों पर जाने का प्रशिक्षण दिया जाता है वहीं पहाड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं में जानमाल को बचाने का कार्य बल करता आ रहा है। इसमें बल को महारथ हासिल है। विंटरलाईन कार्निवाल में इस तरह का प्रदर्शन बल के शौर्य को दिखाने व बल के बारे में जानकारी मिल सके इसलिए किया जाता है।
मसूरी में पर्यटकों व स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न होः डीएम
Recent Comments
Hello world!
on