चमोली। माँ चण्डिका रामलीला कमेटी की एक आम बैठक सिमली (कर्णप्रयाग) में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष संजय डिमरी द्वारा की गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि इस बार की रामलीला शरदीय नवरात्र मे 03 अक्टूबर से प्रारम्भ होगी। जिस पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों द्वारा सहमति जताई गई द्य आज से रामलीला के पात्रों की चयन प्रक्रिया एवं अभ्यास भी प्रारम्भ किया गया द्य इस बार रामलीला का आयोजन और अच्छा हो इस पर बैठक मे उपस्थित सभी लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
बैठक में प्रदीप गैरोला, कृष्णा गैरोला, संजय डिमरी, दिनेश बिष्ट, शिशुपाल बिष्ट, भाष्कर डिमरी, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, अरविन्द सिंह, जगदीश लडोला, दीप चंद्र डिमरी, श्रीमती भुवनेश्वरि डिमरी, अजय डिमरी, जयदीप गैरोला, रविन्द्र खंडूरी, शांति गैरोला, कुलदीप नेगी, आशीष भंडारी, विनोद मिंगवाल, सतीश डिमरी, पवन डिमरी आदि उपस्थित रहे द्य कमेटी की आगामी बैठक 22 सितंबर को होगी।
मां चण्डिका रामलीला कमेटी की हुई बैठक
Recent Comments
Hello world!
on