मॉर्डन मदरसे में किया गया वृक्षारोपण
देहरादून। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, उच्च शिक्षा उ॰ समिति के अध्यक्ष डॉ॰ देवेन्द्र भसीन, कैलाश पंत दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, बाल एवं महिला संरक्षण आयोग की अध्यक्ष गीता खन्ना देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा व प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, पूर्व दायित्वधारी सुभाष बडथ्वाल विचार परिवार से हिमांशु अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को किया गया सम्मानित। देहरादून। हरेला पर्व के मौके पर उत्तराखंड के पहले मॉर्डन मदरसे में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद डॉ नरेश बंसल का रहना हुआ , उन्होंने कहा कि आधुनिक मदरसा देख कर मन प्रसन्न हो गया। मोदी सरकार की उपलब्धियॉं गिनाते हुए उन्होंने कहा केंद्र सरकार 80 करोड़ को मुफ्त अनाज दे रही है, किसी के साथ कोई भेद भाव नहीं किया जा रहा है। बंसल ने कहा की समाज के अंदर जो कुरीतिया हैं उनको दूर करने के लिए समाज को ही आगे आना चाहिए। बंसल ने यूसीसी, एनआरसी, तीन तलाक आदि पर भी विचार रखे। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पेड़ो की अहमियत हमने कोरोना काल में देखी हैं। गामा ने शादाब शम्स को बधाई दी।