```
उत्तराखंड

यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने ग्राउंड में उतरे एसएसपी

नैनीताल। ’पर्यटन सीजन के चलते’ नैनीताल जनपद में नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली, मुक्तेश्वर आदि जगहों में पर्यटकध् श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं, जिससे यातायात में काफी दबाव है। जो चुनौती पूर्ण है। बढ़ते यातायात के दृष्टिगत प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के ’पर्यटन स्थानों के महत्वपूर्ण बाई पास, तिराहों, चैराहों का जायजा’ लिया गया। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जिससे पर्यटकोंध् श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
एसएसपी द्वारा रूसी बाईपास , भवाली मस्जिद तिराहा ,भवाली रामगढ़ तिराहा आदि में ग्राउंड में उतर कर स्वयं यातायात व्यवस्था का जायजा’ लिया। आने वाली समस्याओं का निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु सभी कार्मिकों को ’तत्परता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करने व यात्रियों के साथ मधुर एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार’ करने हेतु निर्देशित किया गया। महत्वपूर्ण ड्यूटी पॉइंट पर तैनात अधि0ध्कर्म0 को भलीभाँति ब्रीफ किया गया।’किसी भी पर्यटकोंध्श्रद्धालुओं को हर सम्भव मदद’ किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। एसएसपी द्वारा ड्यूटी पॉइंट्स का जायजा लेने के उपरांत सभी ’ड्यूटीरत अधिकारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी’ का आयोजन किया गया। सभी को निर्देशित किया गया कि एक-दूसरे के संपर्क में रहें, यातायात की स्थितियों से अवगत होकर यातायात को चलाएं, इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *