देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश के सभी जनपदों में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस को सादगीपूर्ण ढंग से मनाते हुए कांग्रेसजनों द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन करने के साथ ही चिकित्सालयों में मरीजों को फल वितरित किए। इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में गुरू रामराय मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों डाॅ0 प्रीति, डाॅ0 मोहित चावला एवं चिकित्साकर्मी पंकज पुरोहित एवं नवीन शुक्ला की देखरेख में निःशुल्क रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रदेश कांगे्रस महामंत्री डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी जी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि उनके जन्म दिन पर किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित न किया जाय। इस हेतु कांग्रेसजनों ने अपने प्रिय नेता का जन्म दिन सादगीपूर्ण ढंग से मनाते हुए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून मे निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया तथा विभिन्न चिकित्सालयों में फल आदि का वितरण किया। राहुल गांधी के जन्म दिन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित शिविर में रक्तदान करने वालों में सर्वश्री डाॅ0 जसविन्दर सिंह गोगी, रौबिन त्यागी, विनीत प्रसाद भट्ट बंटू, विकास ठाकुर, मोहन काला, सुलेमान अली, सुधीर कुमार सुनेहरा, पिंटू मौर्य, संदीप धीमान, मनोज राम कोठियाल, अभिषेक तिवारी, विशाल मौर्य, गौतम, गौरव कुमार, पुनीत कुमार, प्रदीप कुमार भारद्वाज, डेविड, फरहान, वैभव कुमार, नरेन्द्र सिंह, उत्कर्ष, शीशपाल सिंह बिष्ट आदि प्रमुख थे।
राहुल गांधी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविरों का हुआ आयोजन, मरीजों को फल बांटे
Recent Comments
Hello world!
on