लद्दाख विवि में वाडिया संस्थान के सेंटर ऑफ जियो साइंस एक्सीलेंसी की स्थापना होगी, एमओयू साइन
देहरादून। वाडिया हिमालयन भू-विज्ञान संस्थान लद्दाख विवि में वाडिया संस्थान के सेंटर ऑफ जियो साइंस एक्सीलेंसी की स्थापना करेगी। इसे लेकर दून में वाडिया संस्थान के निदेशक डा. काला चांद सांई व लद्दाख विवि के कुलपति डा.सुरेन्द्र कुमार मेहता के बीच एमओयू साइन हुआ।
इस एमओयू के बारे में डा.सांई ने बताया कि वाडिया संस्थान भारतीय हिमालयी रीजन के सभी राज्यों में पर्यावरण बदलाव, भूगर्भ हलचल, ग्लेशियर, हिमालय की विकास यात्रा की स्थिति को लेकर गहन अध्ययन करता रहा है। लद्दाख भौगोलिक रुप से काफ दुरुह क्षेत्र हैं जहां पर विषम परिस्थितियों में वाडिया के वैज्ञानिक लगातार अध्ययन में जुटे हैं। अध्ययन के लिहाज से लद्दाख क्षेत्र काफी अहम है। लिहाजा वाडिया को भी इस क्षेत्र में फील्ड विजिट के दौरान सेंटर की जरुरत थी। अनुसंधान के दौरान वैज्ञानिकों को वहां महीनों तक रुकना पड़ता है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में वाडिया के वैज्ञानिक नियमित रुप से वहां के छात्रों से संवाद कायम करेंगे। भू गर्भीय शोध से जुटी जानकारी वहां के शोध छात्रों को भी दी जाएगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी की स्थापना को लेकर हाल में लद्दाख के उपराज्यपाल ने भी वाडिया का भ्रमण किया था। इस मौके पर लद्दाख विवि के कुलपति प्रो.सुरेन्द्र कुमार मेहता ने बताया कि उनका विवि 2019 में स्थापित हुआ और बहुत जल्द ही वाडिया जैसे विश्व स्तरीय संस्थान का उनके साथ जुड़ने का महत्व काफी अधिक है।