लालकुआं में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया हल्दूचैड़ में गौ माता अस्पताल का शिलान्यास
लालकुआं। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्दूचैड़ के परमा गांव में बनने वाले कुमाऊं के सबसे बड़े गौ माता अस्पताल का विधिवत शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गोधाम में किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों को नहीं आने दिया जाएगा।
शुभारंभ से पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट द्वारा गौ माता को चारा व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया, जबकि क्षेत्रवासियों व एनसीसी केडिटों द्वारा जय श्री राम के उद्घोष व हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे राम हरे राम का जाप किया। इस अवसर पर और राधा कृष्ण मंदिर व्यवस्थापक रामेश्वर दास जी महाराज ने भट्ट को शाल उड़ाकर व भगवान श्री रामचंद्र जी की फोटो भेंट करने के साथ ही अयोध्या राम मंदिर के कार सेवकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर बनने की खुशी में अपने घर में दीपावली मनाने का आह्वान किया। उन्होने गौ सेवा के लिए समस्त गो प्रेमियों को आगे आने आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन गोपीनाथ दास व पूर्व प्रधान बीडी खोलिया ने किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक डॉ मोहन बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, पूर्व पार्षद वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, जिला महामंत्री नवीन भट्ट, भोला केसरवानी, कार्तिक हरबोला, मोहन दुर्गापाल, रमेश गुप्ता, कमलेश भट्ट, नारद मुनि दास, मणिशंकर दास, विजय खोलिया, गोविंद दास, बचाऊलाल यादव समेत अनेकों लोग मौजूद थे।