```
उत्तराखंड

शिक्षाविद् डॉ. वाचस्पति मैठाणी की जयंती पर ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू

देहरादून। डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा पांचवीं अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की 75 वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार-प्रसार, देव संस्कृति की रक्षा, सनातन परंपरा को जीवित रखने के लिए एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु ष्डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वरिष्ठ नागरिक इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। रामायण का उच्चारण करने से आत्मविश्वास की प्राप्ति होती है और बड़े से बड़ा संकट भी दूर हो जाता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए स्मृति मंच द्वारा वाल्मिकी रामायण श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही संस्कृत देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इन दोनों प्रतियोगिताओं हेतु 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक जबकि संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के बालक बालिकाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। प्रतिभागी को संस्कृत में अपना परिचय सहित 3 से 5 मिनट तक की वीडियो सुंदर एवं आकर्षक रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *