```
उत्तराखंड

श्रीअन्न महोत्सव को लेकर कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

रुद्रपुर/पंतनगर। सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आगामी 7 व 8 अक्टूबर को हल्द्वानी में आयोजित होने वाले श्रीअन्न महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बुद्धवार को जीबी पंत यूनिवर्सिटी के नाहेप सभागार में अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। श्री जोशी ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 7 और 8 अक्तूबर को हल्द्वानी में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अन्न महोत्सव में अधिक से अधिक किसानों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जीबी पंत कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कृषि तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि श्री अन्न महोत्सव आगामी 07-08 अक्टूबर को हल्द्वानी में श्रीअन्न महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमे श्रीअन्न महोत्सव में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मिलट्स प्रदेशों के कृषि मंत्री कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मंत्री ने कहा मिलेट्स के प्रोत्साहन और उसको बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा देहरादून मुख्यमंत्री आवास और गैरसैंण में मिलेट भोज का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार सरकार द्वारा पहला मिलेट्स महोत्सव देहरादून में आयोजित किया गया था। जिसमें केन्द्रीय कृषि मंत्री सहित कई राज्यों के मंत्रि गणों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा, डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, वीसी एमएस चैहान, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. प्रेम सिंह राणा, सुरेश भट्ट, बीजेपी जिलाध्यक्ष गुंजन सुखिजा, कमल जिंदल के अलावा राजेश कुमार, विवेक सक्सैना, अमित नारंग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *