```
उत्तराखंड

सीडीओ ने मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया, योजनाओं की समीक्षा की

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने विकास खण्ड चकराता का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में खण्ड विकास अधिकारी शक्ति प्रसाद भटट् तथा समस्त क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी के साथ आपदा से हुये क्षति का जायजा लिया तथा मनरेगा, ग्राम पंचायत में 15वें वित्त व राज्य वित्त के कार्यों, दैवी आपदा सहित विभिन्न कार्याे की समीक्षा बैठक की गयी तथा प्रधानमंत्री आवास में 223 आवासों में 45 आवासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राईगरी हैल्थ सेन्टर, सहिया, राजकीय इन्टर कालेज सहिया, तहसील चकराता, उप कोषागार चकराता का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात विकास खण्ड चकराता की ग्राम पंचायत जाडी के क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री आवास, राज्य वित्त 15 वाँ वित्त, मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण किया गया कार्य सन्तोषजन पाये गये विकास खण्ड कार्यालय स्तर/क्षेत्रीय कर्मचारियों की कमी पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान लेकर इस सम्बन्ध में उच्चस्तर पर अवगत कराकर समाधान का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *