स्पीकर ने महिलाओं को करवा चौथ की बधाई दी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने महिलाओं को करवा चैथ की पूर्व संध्या पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं साथ ही भगवान से उनकी मनोकामनाएं पूरा करते हुए सुख-समृद्धि प्रदान करने की कामना की हैद्य विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि करवाचैथ महिलाओं का पवित्र एवं विशिष्ट त्योहार है। इसके माध्यम से वे पति की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं।अपने बधाई संदेश में कहा कि करवाचैथ का त्यौहार वैवाहिक जीवन के सुदृढ़ एवं पवित्र बंधन का द्योतक है साथ ही नारी शक्ति द्वारा करवा चैथ व्रत का पालन उनके प्रेम, त्याग एवं श्रेष्ठ समर्पण भाव का प्रतीक है।