देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुजरात में प्रचंड जीत पर खुशी और हिमाचल व दिल्ली एमसीडी चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ने पर संतोष जताया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के हिमाचल की जीत को पढ़े लिखे लोगों वाले राज्य की जीत बताने को उत्तराखंड और गुजरात की जनता का अपमान बताया है और सार्वजनिक माफी की मांग की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान में गुजरात में ऐतिहासिक विजय पर प्रसन्नता जताते हुए तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर विश्वास जताने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने हिमाचल व दिल्ली एमसीडी चुनावों में भी जनता का पार्टी पर पहले से अधिक विश्वास जताने को अपनी नैतिक जीत बताते हुए सभी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की हिमाचल में रिवाज बदलने की कोशिशों के लिए साधुवाद दिया है। उन्होंने काँग्रेस अध्यक्ष करन माहरा द्वारा हिमाचल चुनाव जीत को पढ़े लिखे प्रदेश की जीत बताने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे उत्तराखंड और गुजरात के मतदाताओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा हिमाचल की जनता के निर्णय को भाजपा भी स्वीकार करती है लेकिन इसे पढ़े लिखे राज्य की जीत बताने का सीधा सीधा अर्थ है उत्तराखंड व गुजरात के मतदाताओं को अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा बताना जिहोने कांग्रेस को चुनावों में बुरी तरह नकारा है। श्री भट्ट ने माहरा के उस बयान को भी हास्यास्पद बताया जिसमे उन्होंने कहा, ईवीएम को सही ठहराने के लिए हिमाचल में हारकर भाजपा स्थानीय नेताओं को बलि का बकरा बनाया गया है । उनके इस बयान का तो यही मतलब है कि कांग्रेस की जीत झूठी है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से उत्तराखंड व गुजरात की जनता के अपमान वाले बयान पर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
हिमाचल की जीत को पढ़ी लिखी जनता की जीत बताना अपमानजनकः महेंद्र भट्ट
Recent Comments
Hello world!
on