```
उत्तराखंड

हिमालयी पर्यावरण संस्थान अल्मोड़ा मना रहा वन्यजीव सप्ताह

अल्मोड़ा। देशभर में प्रतिवर्ष 2 से 8 अक्टूबर के दौरान मनाये जाने वाले वन्यजीव सप्ताह के अंतर्गत गोविन्द बल्लभ पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल, अल्मोड़ा वन्यजीव सप्ताह मना रहा है. वन्यजीव सप्ताह का इस वर्ष का विषय “पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुद्धार हेतु प्रमुख प्रजातियों की प्राप्ति” है. वन्यजीव सप्ताह के अवसर पर संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं के मध्य वन्यजीवों के महत्त्व, संरक्षण तथा पारिस्थितिकी तंत्र के पुनरुद्धार हेतु प्रमुख प्रजातियों की प्राप्ति विषय पर जागरूकता तथा ज्ञानवर्धन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इन कार्यक्रमों के तहत गुरूवार को संस्थान के जैव विविधता संरक्षण एवं प्रबंधन केंद्र द्वारा पं० गोवर्धन शर्मा इंटर कॉलेज, ज्योली एक दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता, विद्यालय के प्रधानार्चा श्री गणेश सिंह जी द्वारा की गयी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान की शोधार्थी कुमारी हिमानी तिवारी द्वारा कार्यक्रम तथा संस्थान का संक्षिप्त परिचय दिया गया। तत्पश्चता संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा० सतीश चन्द्र आर्य द्वारा छात्र-छात्राओं को वन्य जीवों के संरक्षण, महत्व तथा उनसे सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया गया। उन्होनें विभिन्न जीव-जन्तुओं के वर्गीकरण, संकटग्रस्त प्रजातियों तथा उनके वैज्ञानिक, धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक महत्व के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, निबंध, एवं क्विज प्रतियोगिता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता की गयी जिसमे प्रथम पुरस्कार कु० नीमा आर्या द्वितीय पुरस्कार प्रियांशु आर्या एवं तृतीय पुरस्कार सौरभ सलाल ने प्राप्त किया। कक्षा 9 एवं 10 के मध्य क्विज प्रतियोगिता की गयी जिसमें प्रथम पुरस्कार करन चन्द्रए द्वितीय पुरस्कार कु० हर्षिता लोहनी एवं तृतीय पुरस्कार कु० संजना सलाल एवं भरत लोहनी ने प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *