12 को होगा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
नैनीताल। लेक सिटी क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्लब की ओर से 12 अक्टूबर (गुरुवार) को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह स्मृति वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन कराने का फैसला लिया गया। इसके लिए चार सदस्यीय संयोजक मंडल गठित किया गया जिसमें रानी शाह, रेखा त्रिवेदी तथा आशा पांडे व मीनाक्षी कीर्ति को शामिल किया गया।
तय किया गया कि वाद विवाद का विषय समान नागरिक संहिता देश के लिए वरदान या अभिशाप होगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से एक पक्ष तथा एक विपक्ष में कुल दो विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में नैनीताल शहर के 16 विद्यालय प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन क्लब की कनिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शाह द्वारा अपने पति स्वर्गीय चंद्रशेखर शाह की स्मृति में किया जा रहा है। क्लब द्वारा इसकी तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं।
अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी ने बताया कि प्रतियोगिता ठीक 12 बजे से कालेज के सभागार में प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत होंगे। क्लब की सचिव रमा भट्ट के मुताबिक क्लब द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता तथा मोहनलाल शाह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा शाह को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।