आर्यन स्कूल में आयोजित हुआ 25वां जूनियर स्कूल वार्षिक खेल दिवस
देहरादून। आर्यन स्कूल में आज विद्यालय प्रांगण में बड़े उत्साह और जोश के साथ जूनियर स्कूल का 25वां वार्षिक खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर.आई.एम.सी. (देहरादून) से लेफ्टिनेंट कमांडर संगीता सेहरावत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई, जिसमें हाउस कैप्टन और सीनियर विद्यार्थियों ने ड्रम की ताल पर तालमेल के साथ कदम मिलाए। तत्पश्चात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कमांडर संगीता सेहरावत ने औपचारिक रूप से खेल दिवस का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आरंभ पीकेजी से यूकेजी वर्ग के बच्चों द्वारा प्रस्तुत ऊर्जावान जुम्बा ड्रिल से हुआ, जिसने सभी का मन मोह लिया।
दिनभर कई रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ों का आयोजन किया गया। कक्षा 1 की सिंड्रेला रेस में वैष्णवी और ओवैस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कबीर और जन्नत द्वितीय तथा गावा और ताशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 2 की हॉप बॉल रेस में आयशा भटनागर प्रथम, दैविक अग्रवाल द्वितीय और विहान श्रेयस राव तृतीय स्थान पर रहे। पीकेजी की एनिमल इन द ज़ू रेस में प्रित्विश शर्मा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि आइयाना सिंह द्वितीय और आश्विक चैहान तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी एनिमल इन द ज़ू रेस में उज़ैर हुसैन ने पहला स्थान प्राप्त किया, आकेत गुप्ता दूसरे स्थान पर और सिया सिरोही तीसरे स्थान पर रहीं।
