उत्तरकाशी। डोकरानी बामक ग्लेशियर बेस केम्प से आज सोमवार सुबह को 5 पर्वतारोहियों के शव सेना के विमान से मातली लाए गया। जिनकी शिनाख्त संदीप सरकार कोलकत्ता पश्चिम बंगाल, वमशीधर रेड्डी हैदराबाद तेलंगाना, रजत सिंघल गुड़गांव हरियाणा, एसजीटी अमित कुमार सिंह गोंडा उतर प्रदेश, सन्तोष कुकरेती हरिद्वार उत्तराखंड के रूप में उनके परिजनों व नेहरू पर्वतारोहण संस्थान ने की।
डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि सोमवार को सुबह 5 शव मातली लाए गए है। पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 26 शव मातली लाए गए हैं जिन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। एक शव घटना स्थल से बेस केम्प लाया जा रहा है जबकि दो पर्वतारोही अभी भी लापता है जिन्हें ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कते हो रही है। इस दौरान सीएमओ डॉ. केएस चैहान, एसडीएम चतर सिंह चैहान, डीएसओ संतोष भटृ आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
5 पर्वतारोहियों के शव सेना के विमान से मातली लाए गए
Recent Comments
Hello world!
on