बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर सरकार उपभोक्ताओं की जान लेने पर उतारूः मोर्चा
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि लगातार बिजली के दामों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी रोक पाने में नाकाम सरकार बिजली महंगी कर जनता की जान लेने पर उतारू है यानी जनता को को लूटने का काम कर रही है, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नेगी ने कहा कि ऊर्जा प्रदेश में सरकार द्वारा कुछ माह पूर्व 100 यूनिट तक 3.65, 101 से 200 यूनिट तक 5.25, 201 यूनिट से 400 तक 7.15 एवं 401 यूनिट से ऊपर 7.80 निर्धारित किया है तथा इसी प्रकार ए एस डी, टी सी एस, एरियर ,फिक्स्ड चार्जेस नामक जजिया कर भी जनता पर थोपा गया है द्य प्रदेश का आमजन आज दाने-दाने को मोहताज है, कारोबार चैपट हो चुके हैं तथा छोटी- मोटी नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले आज अपना दुख किसके सामने रखें।
