```
उत्तराखंड

कांग्रेस ने भगदड़ में दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिए किया शांति पाठ एवं हवन का आयोजन

देहरादून। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विरेन्द्र पोखरियाल के संयोजन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजीव भवन में महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु शांति पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। आज प्रातः 11.30 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में एकत्रित हुए एवं पंडित शशिकांत जी के द्वारा वैदिक मंत्र उपचार के साथ शांति पाठ एवं हवन का आयोजन किया गया। दिवंगत आत्माओं की शांति एवं हवन कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संवेदना मृतक और मृतकों के परिवार जनों के साथ है हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए एकत्रित हुए और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं महाकुंभ में श्रद्धा का भाव लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ जो घटना घटित हुई है इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो असमय मृत्यु को प्राप्त श्रद्धालुओं की आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उत्तर प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे कि मात्र घोषणाओं से और दावों से व्यवस्था नहीं बनती व्यवस्था बनाने के लिए धरातल स्तर पर कार्य करना पड़ता है जो भाजपा की परिपाटी नहीं है जुमलेबाजों के जुमलो के कारण ही श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी पर यह कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की अवस्थाओं का ही नतीजा है 100 करोड लोगों के लिए व्यवस्था का दावा करने वाली सरकार की कहीं ना कहीं इस दुखद घटना से पोल खुल गई है।
हवन आयोजन अवसर पर महाकुंभ 2025 में असमय मृत्यु को प्राप्त दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पूर्व मंत्री श्री हीरा सिंह ने कहा की श्रद्धा भाव से महाकुंभ में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की असमय मृत्यु से जहां एक और संपूर्ण भारत में दुख का भाव है वही महापर्व महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारी की भी पोल खुली 100 करोड लोगों की व्यवस्था करने का आश्वासन देने वाले मुख्यमंत्री अब जवाब नहीं दे पा रहे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान जी ने कहा दुख की घड़ी में दिवंगत आत्माओं को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें, प्रयागराज में आयोजित कुंभ में निश्चित रूप से राज सरकार की तैयारी की पोल खुली है असमय मृत्यु को प्राप्त होने वाले श्रद्धालुओं की मृत्यु के कारण महाकुंभ में अनुकूल व्यवस्था का ना होना ही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय शर्मा ने अवसर पर कहा संपूर्ण कांग्रेस पार्टी परमपिता परमेश्वर से कामना करती है कि श्रद्धालुओं की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *