```
उत्तराखंड

भारी बारिश के चलते कुमांऊ और गढ़वाल को जोड़ने वाला हाईवे बाधित, कई वाहन फंसे

नैनीताल। जिले में मूसलाधार बारिश के चलते रामनगर क्षेत्र में नदी नाले उफान पर आ गए हैं। इसी कड़ी में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 309 धनगढ़ी नाले के उफान पर आने से बाधित हो गया। हाईवे पर नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
बता दें कि यह वही मार्ग है, जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला पर्यटन जोन तक जाता है। लिहाजा, यहां सफारी पर जाने वाले कई पर्यटक भी बीच रास्ते में फंस गए। धनगढ़ी का यह बरसाती नाला हर साल बारिश के समय पर उफान पर आ जाता है। जो हादसे का कारण भी बन जाता है। इस बार भी बरसात से पहले ही नाले का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। शुक्रवार की सुबह से नैनीताल में तेज बारिश हो रही है। जिसके चलते धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया। जैसे ही नाले में पानी का बहाव तेज हुआ, वैसे ही वहां से गुजर रहे वाहन चालक रुक गए। नाले से मटमैला पानी को बहता देख लोग सहम गए। फिलहाल, वहीं, प्रशासन की ओर से एहतियातन लोगों को नाला पार न करने की सलाह दी गई। इस बारिश के कारण न केवल स्थानीय लोग बल्कि, सैकड़ों की संख्या में पर्यटक भी प्रभावित हुए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का स्तर अभी भी खतरे के निशान के आसपास है। जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। उधर, प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *