फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जन्स सर्जरी से परे
देहरादून। संजय ऑर्थाेपीडिक, स्पाइन और मैटरनिटी सेंटर, देहरादून द्वारा दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर, देहरादून में पुस्तक फ्रॉम द पेन ऑफ सर्जन्स पर एक पुस्तक चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल रतूड़ी (सेवानिवृत्त आईपीएस), अध्यक्ष डॉ. संजीव चोपड़ा (संस्थापक, वैली ऑफ वड्र्स-टवॅ), अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल जे. एस. नेगी (सेवानिवृत्त जनरल ऑफिसर, आईएमए), प्रो. ओंकार सिंह (कुलपति, वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय), न्यायमूर्ति राजेश टंडन (सेवानिवृत्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय), लेखक पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय (ऑर्थाेपेडिक सर्जन) एवं सह-लेखक डॉ. गौरव संजय (ऑर्थाेपीडिक सर्जन) ने दीप प्रज्वलित कर किया। लेखक और सह-लेखक ने अतिथियों का स्वागत शॉल, स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर किया। रिटायर्ड आईएएस एन रविशंकर ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और लेखकों को बधाई दी और आए हुए अतिथियों से आग्रह किया कि इस परिसर को ज्यादा से ज्यादा लोग उपयोग में लाएं।
लेखक पद्मश्री डॉ. बी. के. एस. संजय ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और भोजन प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं। समाज में इनके प्रति जागरूकता बढ़ाने की सख्त जरूरत है। यह पुस्तक न केवल चिकित्सा क्षेत्र में लेखकों की गहरी समझ को दर्शाती है बल्कि एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ और प्रभावी संचारक के रूप में देश में सही सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को भी प्रतिबिंबित करती है। सह-लेखक डॉ. गौरव संजय ने कहा कि इस पुस्तक का उद्देश्य जन स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है। यह पुस्तक चिकित्सा जगत के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों के जागरूक नागरिकों के लिए भी एक संदर्भ ग्रंथ का कार्य करेगी। इसमें संकलित आलेखों से पाठकों को सीखने और इसे आगे साझा करने का अवसर मिलेगा।